इतिहास
show vanshavali
गढ़ी गुलडहर का इतिहास
गाँव गढ़ी गुलडहर, जिला गाज़ियाबाद, राज्य उत्तरप्रदेश :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी गाँव नली हुसैनपुर, जिला हापुड़, उत्तरप्रदेश से है।
लगभग सन 1875 ई° में चौधरी मानसिंह लुहाच अपने चारों पुत्रों सहित गाँव गढ़ी गुलडहर में आकर रहने लगे।
मानसिंह के बड़े बेटे इंद्राज के दो पुत्र और एक पुत्री थी। पुत्री मेरठ जिले के सम्पन्न परिवार में शादी करके रह रही थी। पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर देख उन्होंने पूरे परिवार को अपने पास बुला लिया।
इस प्रकार मानसिंह के गाँव गढ़ी गुलडहर में तीन ही पुत्रों के वंशज आज रह रहे है।
गढ़ी गुलडहर में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
आबू पर्वत (अरबूदाँचल) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
नली हुसैनपुर से 9वीं
मान सिंह से 6वीं